RRB Paramedical Vacancy 2024 | RRB Paramedical Online Form 2024

Last Updated : Wednesday 16 - 10 - 2024 | 01:37 PM

RRB Paramedical Vacancy 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) के द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए RRB Jobs Bharti अधिसूचना जारी किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता माप दण्ड विभागीय विज्ञापन Ministry of Railways Vacancy Form से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं। योग्य नागरिक इस के तहत पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Railways Recruitment Vacancy 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से या फिर नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके रेल मंत्रालय में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों के लिए नियमित रूप से Veewom.com पर विजिट करें यहाँ हम फ्री जॉब अलर्ट हिंदी के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है। इस RRB Paramedical Vacancy 2024 से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें।

RRB Paramedical Vacancy 2024 अधिसूचना का विवरण

विभाग का नामरेलवे भर्ती बोर्ड
कुल पदों की संख्या10,884 पद
पद का नामपैरामेडिकल स्टाफ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
कार्य क्षेत्रAll India
आवेदन प्रारम्भ तिथि17 अगस्त 2024
अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024
श्रेणी के अनुसार नौकरीसेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Paramedical Vacancy Jobs Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 17 अगस्त 2024

आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : 16 सितम्बर 2024

RRB Paramedical Vacancy 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18-21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 33-43 वर्ष

RRB Paramedical Bharti 2024 Documents

  1. 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची
  2. स्नातक डिग्री/पैरामेडिकल प्रमाण पत्र
  3. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  6. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  7. अनुभव का प्रमाण पत्र यदि जरुरत हो तो
  8. प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  9. नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो
  10. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

RRB Paramedical Vacancy 2024- पदों का विवरण

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा पैरामेडिकल भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, इसमें नर्सिंग सुपरिटेनडेंट, स्पीच थेरेपी, फील्ड वर्कर, ईसीजी टेक्निशियन, डाइटिशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। 

इस भर्ती की मदद से कुल 1376 पदों को भरा जाएगा। 

पद का नामपदों की संख्या
डायटीशियन05
नर्सिंग सुपरिटेनडेंट713
ऑडियोलॉजी एड स्पीच थेरेपिस्ट07
क्लीनिकल साइकॉलोगिकल07
डेंटल हाइजीन03
डायलसिस टेक्नीशियन20
हेल्थ & मलेरिया इंस्पेक्टर126
लेबोरेटरी सुपरिटेनडेंट ग्रेड 327
परफ्यूनिस्ट02
फिजियोथेरेपी ग्रेड 220
ऑक्यूपेश्नल थेरेपिस्ट02
कैथ लेबोरेटरी टेक्नीशियन02
फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड246
रेडिओग्राफर एक्स रे टेक्नीशियन64
स्पीच थेरेपिस्ट01
कार्डिक टेक्नीशियन04
ऑप्टोमेंट्रिस्ट04
ईसीजी टेक्नीशियन13
लेबोरेटरी असिस्टेंट94
फील्ड वर्कर19
कुल1376

RRB Paramedical Jobs Bharti 2024 Selection Process

चयन प्रक्रिया :इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

  • लिखित परीक्षा / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

RRB Paramedical Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया

आवेदन कैसे करें :  इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर ले। इस पैरामेडिकल भर्ती हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

  1. इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।
  2. अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक नीचे तालिका में दी है।
  3. वेबसाइट के होम पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जिनमे से आपको New Registration बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. एक नई पेज खुलेगा जहा पर Registration Form होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  पूर्ण करने के उपरांत रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
  5. Login बटन पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने Login ओपन हो जायेगा यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  6. आवेदन फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें।
  7. ततपश्चात अभ्यर्थी को अपनी फोटो व सिग्नेचर कर के अपलोड करने हैं।
  8. आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है।
  9. अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर के Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रख ले।

RRB Paramedical Jobs Bharti 2024 Important Links

विवरणलिंक
विस्तृत जानकारीक्लिक करें
आवेदन फॉर्मक्लिक करें
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफक्लिक करें

Veewom.com में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

Share Now

Join Now